माँ लक्ष्मी की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाए उसके सभी दुःख समाप्त हो जाते है
माँ लक्ष्मी जी को सूख और समृद्दी की देवी माना गया है माँ लक्ष्मी की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाये, उसके सभी दुःख समाप्त हो जाते है l संसार में सूख-संपदा की प्राप्ति के लिए मनुष्य,राक्षस,देवता आदि माँ लक्ष्मी की उपासना करते है l माँ लक्ष्मी साक्षात धन वैभव की देवी है l माँ लक्ष्मी के आगे समस्त देवता, दानव ,एवं मनुष्य शीश झुकाते है और माँ लक्ष्मी से कृपा-दृष्टि बनाए रखने की पार्थना करते है माता लक्ष्मी की महिमा संपूर्ण जगत में फैली हुई है दीपावली के अवसर पर महालक्ष्मी का भगवान श्रीगणेश के साथ विशेष पूजा किया जाता है पूजन के लिए किसी चौकी अथवा कपड़े के पवित्र आसन पर श्री गणेश जी के दाहिने भाग में माँ लक्ष्मी की स्थापना करनी चाहिए पूजा का स्थान स्वच्छ और साफ होना चाहिए और स्वयं भी पवित्र होकर श्रद्दा भाव से माँ लक्ष्मी की पूजन करना चाहिए माँ लक्ष्मी का पूजन मधु,घृत,दुग्ध,दही,इत्र,लाल चंदन सिन्धुर,कुमकुम,चावल,दूर्वा,धुप,दीप,नैवेद,पुष्प,फल,पान,सोपारी आदि से किया जाता है वैसे माँ लक्ष्मी का पूजन समर्पण भाव से भी किया जा सकता ह