कलयुग में मिथ्यादेवी सर्वत्र व्याप्त रहती हैं और अपने भाई कपट के साथ घर -घर घूमती है
मिथ्यादेवी कलयुग में सर्वत्र व्याप्त रहती हैं और अपने भाई कपट के साथ घर - घर घूमती है श्री नारायण प्रकृति की कलाओं और देवताओं की पत्नियों का वर्णन करते हैं अग्निदेव की पत्नी स्वाहा हैं यज्ञदेव की पत्नी दीक्षा और दक्षिणा हैं पितृदेवों की पत्नी स्वधादेवी हैं गणपति की पत्नी रिद्धि, सिद्धि हैं शुभ की पत्नी तुष्टि देवी है लाभ की पत्नी पुष्टि देवी वायुदेव की पत्नी स्वस्ति देवी सत्यदेव की पत्नी सती देवी, मोह की पत्नी दयादेवी और पुण्यदेव की पत्नी प्रतिष्ठा देवी हैं उद्योग देव की पत्नी क्रिया देवी हैं। जो सभी के द्वारा पूजित तथा मान्य हैं अधर्म की पत्नी मिथ्यादेवी है, जिन्हें सभी दुर्तजन पूजते हैं। सतयुग में ये मिथ्यादेवी तिरोहित रहती हैं, त्रेतायुग में मिथ्यादेवी सूक्ष्मरूप से रहती हैं, द्वापरयुग में मिथ्यादेवी आधे शरीर वाली होकर रहती हैं, किंतु कलयुग में ये मिथ्यादेवी सर्वत्र व्याप्त रहती हैं और अपने भाई कपट के साथ घर - घर घूमती है। सुशील की दो पत्नियां हैं --- शांति और लज्जा। ज्ञान की तीन पत्नियां--- बुद्धि, म...