सावन का पहला सोमवार कब है

सावन का महीना शिवजी को क्यों प्रिय हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए कठोर तप किया था और सावन सोमवार का व्रत किया था, भगवान शंकर देवी पार्वती के तपस्या से प्रसन्न होकर देवी पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था तभी से सावन सोमवार का विशेष महत्व है। इस साल सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई शुक्रवार 2025 में हो रहा हैं सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में श्रद्धा से की गई पूजा भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय होती हैं भगवान शिव भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते है सावन के पहले सोमवार को प्रथम श्रावणी सोमवार कहा जाता हैं हिंदू धर्म में सावन सोमवार का विशेष महत्व है शिव भक्त इस दिन उपवास रखते हैं, और पूरे विधि विधान से भगवान शंकर की पूजा करते हैं शिवपुराण में कहा गया है कि सावन के महीने में शिवलिंग पर जल अर्पित करने से विशेष पुण्य मिलता है। यह महीना पूरी तरह से भगवान शिव की पूजा को समर्पित होता है ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में सच्चे मन से शिवजी की पूजा करने से दुखों का नाश होता है और जीवन में सु...