माँ लक्ष्मी की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाए उसके सभी दुःख समाप्त हो जाते है

                                                    

माँ लक्ष्मी जी को सूख और समृद्दी की देवी माना गया है

माँ लक्ष्मी की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाये, उसके सभी दुःख समाप्त हो जाते है l संसार में सूख-संपदा की प्राप्ति के लिए मनुष्य,राक्षस,देवता आदि माँ लक्ष्मी की उपासना करते है l माँ लक्ष्मी साक्षात धन वैभव की देवी है l माँ लक्ष्मी के आगे समस्त देवता, दानव ,एवं मनुष्य शीश झुकाते है और माँ लक्ष्मी से कृपा-दृष्टि बनाए रखने की  पार्थना करते है  माता लक्ष्मी की महिमा संपूर्ण जगत में फैली हुई है

दीपावली के अवसर पर महालक्ष्मी का भगवान श्रीगणेश के साथ विशेष पूजा किया जाता है

पूजन के लिए किसी चौकी अथवा कपड़े के पवित्र आसन पर श्री गणेश जी के दाहिने भाग में माँ लक्ष्मी की स्थापना करनी चाहिए

पूजा का स्थान स्वच्छ और साफ  होना चाहिए और स्वयं भी पवित्र होकर श्रद्दा भाव से माँ लक्ष्मी की पूजन करना चाहिए

माँ लक्ष्मी का पूजन

मधु,घृत,दुग्ध,दही,इत्र,लाल चंदन सिन्धुर,कुमकुम,चावल,दूर्वा,धुप,दीप,नैवेद,पुष्प,फल,पान,सोपारी आदि से किया जाता है वैसे माँ लक्ष्मी का पूजन समर्पण भाव से भी किया जा सकता है बस पवित्र भक्ति का भाव होना चाहिए

सिद्दी प्राप्ति के लिए हमारे धर्मग्रंथो में महालक्ष्मी के अनेक मंत्रो का वर्णन है कुछ प्रमुख मंत्र

नम: कमलवासिन्यै स्वाहा

महालक्ष्मी का यह एकाक्षर मंत्र है १२ लाख की संख्या में जप करने पर यह मंत्र सिद्द हो जाता है और साधक की समस्त इच्छाएँ पूरी होती है    

माँ लक्ष्मी चल-अचल दृश्य-अदृश्य सभी प्रकार की संपतियो, सिद्दियो को प्रदान करने वाली देवी है माँ लक्ष्मी के पूजन से सभी कल्याण,मंगल एवं आनन्द प्राप्त होते है        

माँ लक्ष्मी के किसी भी मंत्र को नियमपूर्वक पूर्ण पवित्रता और भक्ति भाव से जपा जाना चाहिए 

महालक्ष्मी के अनेक यंत्र बताए गए है

श्रीयंत्र, श्री महालक्ष्मी सर्वतोभद्र यंत्र, व्यापारवर्द्द्क लक्ष्मी यंत्र, महालक्ष्मी संपुट यंत्र आदि प्रमुख श्रीयंत्र का धन सम्बंधी उपासना में सर्वाधिक महत्व है

हमारे धर्म ग्रंथो में तो यहाँ तक कहा गया है की जो लोग श्री यंत का विधिपूर्वक पूजन नहीं कर सकते, वे इसके दर्शन मात्र से ही महान फल की प्राप्ति कर सकते है

माँ लक्ष्मी की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाए, उसके सभी दुःख समाप्त हो जाते हैं   

 

 

 

 

 

 

Comments

  1. शुभ दिपावली, 🪔जय मां लक्ष्मी 🪔

    ReplyDelete
  2. जय मां लक्ष्मी शुभ दीपावली

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भगवान सूर्य देव स्यमंतक मणि अपने गले से निकाल कर किसे दिए ( neelam.info)

भगवान सूर्य देव का एक अंश काशी में लोलार्क नाम से स्थापित हो गया|(www.neelam.info)

महर्षि दुर्वासा के ललाट से भष्म के गिरने से कुंभीपाक नरक स्वर्ग कैसे हो गया